यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलित बने हुए हैं। जिसके चलते पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि पेंशन बहाली नहीं की गई तो कर्मचारी शिक्षक व अन्य सभी सम्बन्धित लोग अपने अधिकार के लिए लड़ाई को और धारदार बनाएंगे और काम भी ठप कर सकते हैं। मुख्यालय स्थित दुर्गानारायन डिग्री कॉलेज के द्वार पर कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्निहोत्री व अभिनेश मिश्रा की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया व धरना प्रदर्शन हुआ। अपने सम्बोधन में अखिलेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की चाहे जो भी मजबूरी हो हर हाल में शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करके ही दम लेंगे।

महामंत्री वीरेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन का जो विगुल फूंका गया है वह उद्देश्य प्राप्ति तक गूंजता ही रहेगा। उन्होंने बताया कि माँगों को लेकर रथयात्रा मण्डल स्तर पर जारी है। जब तक सरकार पुरानी पेंशन की माँग को स्वीकार नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बहुत भीषण होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष देवेश यादव, संजीव पाठक व अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अभिनेश मिश्रा, जगदीश नारायन अवस्थी, संजीव पाठक, शकील अहमद, संजय यादव, राजीव पवन, प्रमोद दीक्षित विनोद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here