बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा, संगठन के प्रति प्रतिबद्धता पर दिया गया बल |
यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। अभी नगर निकाय चुनाव में हार के जख्म खाये कार्यकर्ता संभल भी नहीं पाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए जुट जाने की कवायद का काम कार्यकर्ताओं के सिर डाल दिया। इस संदर्भ में जिला कार्यालय पर भाजपा कार्य समिति की हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता का नारा बुलंद किया गया।


जिला संगठन प्रभारी एलएलसी अरुण पाठक ने कहा कि पुरानी यादों को भूलकर कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ भाजपा की केन्द्र सरकार की उपलब्धियां लेकर जन-जन तक पहुँचना शुरु कर दें और अभी से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की भूमिका तैयार करना शुरु कर दें। प्रत्येक कार्यकर्ता को मिशन 2024 अभियान से जुड़ना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में भाजपा की एक ‘तरफा जीत हुई जो काफी सुखद है। जिला स्तर पर भले ही पार्टी आपेक्षित प्रदर्शन न कर सकी हो लेकिन हम निराश नहीं है और न ही कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत है।
अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव में नगर निकाय चुनावों की भरपाई करके कार्यकर्ता पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्थापित करें। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने अवगत कराया कि 3 जून को सांसद व प्रभारी मंत्री प्रेस के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनायेंगे। 4 जून को व्यापारी सम्मेलन होगा जिसकी संयोजक मिथिलेश अग्रवाल होंगी। । जून को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के संयोजन में होगा। 16 जून को जनसभा सांसद मुकेश राजपूत के संयोजन में होगी। 2 जून को योग दिवस और 27 से 30 जून तक घर-घर जन सम्पर्क 23 जून को ‘डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती और 25 जून को मन की बात कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक का संचालन महामंत्री फतेहचन्द्र वर्मा ने किया। इस मौके पर अभिषेक त्रिवेदी, चित्रा अग्रिहोत्री, राज कुमार वर्मा, बबिता पाठक, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

