नारद जयंती पर वाणी पुत्रों को किया गया सम्मानित, शेखर को प्रखर पत्रकार सम्मान

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से सम्बद्ध नारद जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में हुई देवर्षि नारद जयंती के मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए देश के प्रख्यात कवि मंच संचालक डॉ० शिव ओम अम्बर ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य लोग मंगलकारी होना चाहिए। किन्ही स्वार्थों अथवा अपेक्षाओं को लेकर की गई पत्रकारिता को देवर्षि नारद से नहीं जोड़ा जा सकता लोक मंगल के लिए कलम चले यही कलमकारों का मिशन हो।

देवर्षि नारद सृष्टि के प्रथम पत्रकार हैं देवो और असुरों के बीच युगों-युगों तक संवाद स्थापित करने का काम करते हुए देवर्षि नारद ने लोक मंगल के लिए खुद को समर्पित कर दिया। इसी तरह लोक कल्याण के लिए कलमकारों को अपनी कलम का सपयोग करना चाहिए। उन्होंने पंक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि “या बदचलन हवाओं का रूख मोड़ देंगे हमे, या खुद को वाणी पुत्र कहना छोड़ देंगे हम जिस दिन भी हिचकिचायेंगे लिखने में हकीकत, कागज को फाड़ देंगे कलम तोड़ देंगे हम” का उद्देश्य होना चाहिए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ० मिथिलेश अग्रवाल ने देवर्षि नारद और पत्रकारिता के संदर्भ में विशद व्याख्या की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय में वर्तमान जैसे संसाधन उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद भी देवर्षि नारद ऐसे हर मौके पर उपस्थित मिलते हैं जहाँ पर उन्हें होना चाहिए। उनकी वीणा उनके संवाद का माध्यम रही होगी । उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद संवाद पत्रकारिता के जनक हैं। कलमकार देवर्षि नारद को आदर्श मान लोक कल्याण के लिए कलम उठाएं । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को मिशन ही बना रहने दें व्यवसाय न बनाएं।

कार्यक्रम के संयोजक गुड्डू पंडित, अनिल अग्रवाल, अनिल प्रताप सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रखर दीक्षित, रघुनंदन प्रखर दीक्षित, संघ चालक विजय अवस्थी सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रखर पत्रकार सम्मान वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा शेखर को दिया गया। इसके साथ ही मौजूद पत्रकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारों में संदीप सक्सेना, मोहन लाल गौड़, प्रदीप गौस्वामी, सरवेन्द्र कुमार अवस्थी इन्दु, दीपक सिंह, अमित शुक्ला, संजीव कटियार, संदीप कटियार, रविन्द्र भदौरियाअनुराग पाण्डेय, वेदपाल सिंह, संजय शर्मा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here