कमालगंज। उत्तर प्रदेश के वो शिक्षक जो राष्ट्रीय या राजकीय पुरूस्कार प्राप्त कर चुके हैं उन्हें योगी सरकार द्वारा यूपी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा हेतु स्मार्ट कार्ड मुहैया कराने का प्रावधान है। इसी क्रम में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अब्दुल मुबीन ने राज्य अध्यापक पुरुस्कार से सम्मानित कम्पोजिट विद्यालय खुदागंज के शिक्षक विकास त्रिपाठी को फ्री बस सेवा हेतु स्मार्ट कार्ड सौपा। इस कार्ड से प्रत्येक वर्ष चार हज़ार किमी तक की बस यात्रा फ्री की जा सकेगी।
परिवहन निगम द्वारा अपनी नई बस टिकटिंग योजना के अंतर्गत लागू की जा रही स्मार्ट कार्ड के माध्यम से जारी किये जाने की व्यवस्था की गई है। स्मार्ट कार्ड प्राप्त शिक्षकों को निगम द्वारा टिकटिंग मशीन पर टैप करने पर शुन्य मूल्य का टिकट जारी होगा जिसमे बस नंबर कहाँ से कहाँ तक की यात्रा है का विवरण अंकित होगा। इस स्मार्ट कार्ड से की गई यात्राओं का सारा डाटा सर्वर पर सुरक्षित रहेगा रहेगा। स्मार्ट कार्ड मिलने के बाद विकास त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के उत्साहवर्धन से शिक्षण कार्य अधिक रूचि बढ़ जाती है।