कैश चोरों के नहीं लगा हाथ, एसपी के निर्देश पर सघन जाँच को टीमें गठित

फर्रुखाबाद। एक ओर जहाँ पुलिस अधीक्षक जिले के माफिया और बेईमान अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं वहीं शहर कोतवाली की उनकी पुलिस इन्हें अभयदान देने में जुटी है, जिसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश सरकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड का चोरों द्वारा ताला तोड़ डकैती डालने का प्रयास है। खैर रही जो बैंक का पैसा हर शाम ही पंजाब नेशनल बैंक के खजाने में शिफ्ट कर दिया जाता है।

शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने ठंडी सड़क स्थित ग्राम विकास बैंक के पिछवाड़े चढ़कर अंदर दाखिल होकर लॉकर का ताला तोड़ दिया। हालांकि चोरों के हाथों सिर्फ निराशा ही लगी। लेकिन यह बड़ी बात है कि योगी राज में चोर बैंक लूटने की हिम्मत रखते हैं। शनिवार को सुबह जब यहाँ के सफाई कर्मियों ने बैंक खोली तो खिड़की टूटी देख उनके पाँव तले की जमीन खिसक गयी। आनन-फानन में मामले की सूचना बैंक के मैनेजर संदीप त्रिपाठी और 112 पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे सीओ अमृतपुर व शहर कोतवाल विनोद शुक्ला मय पुलिस बल यहाँ पहुँचे।

घटनास्थल पर जांच करती फोरेंसिक टीम

पुलिस के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने यहाँ पहुँच घटना का जायजा लिया। बैंक मैनेजर ने बताया कि वह लोग कैश हर शाम पंजाब नेशनल बैंक पहुँचा देते हैं, जिस कारण चोरों के हाथों जनता का धन लुटने से बच गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चोरों की सुराग के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। उधर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बैंक लूटने की प्रयास की घटना को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों संग बैठक कर चोरों की धर पकड़ के लिये रणनीति तैयार की है। बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना लगते ही लोग दंग रह गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here