फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के बैनर तले ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन 21 मई को सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ० नवनीत गुप्ता ने संस्था के सभी सदस्यों से पहुँचने की अपील की है। बताते चलें कि औपचारिक तौर पर 18 मई को बच्चों का प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया था और बच्चों ने हुनर के पंखों पर हौसलों की उड़ान का सफर शुरु कर दिया। कार्यशाला के प्रति प्रशिक्षकों में उत्साह दिख रहा है।
सचिव दिलीप कश्यप ने बताया कि उद्घाटन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। संस्कार भारती प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में कला एवं संस्कृति से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन करती है। प्रथम दिवस पर छात्राओं में हुनर सीखने के लिए उत्साह दिखा। शनिवार को सुबह से ही छात्राओं की विद्यालय में भीड़ रही और कई नए प्रवेश हुए। संस्था के प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, निवर्तमान अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित, अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता,सचिव दिलीप कश्यप , संयोजिका साधना श्रीवास्तव, डॉक्टर सर्वेश श्रीवास्तव, रामेंद्र कमठान, मनोज मिश्रा, प्रवेश वर्मा प्रीतू, सुनीता सक्सेना, व्यापारी नेता संजय गर्ग ने व्यवस्थाएं संभाल रखी हैं।
कार्यशाला संयोजिका श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा कला संस्कृति ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । कार्यशाला में कथक निकिता मिश्रा, चित्रकला नेहा सक्सेना, ढोलक किरण त्रिवेदी, मेंहदी प्रिया वर्मा,लोक नृत्य रजनी लौंगवानी, डिजाइनर सिलाई, साधना श्रीवास्तव सौंदर्य कला हेमलता श्रीवास्तव, (हैंडीक्राफ्ट) स्नेहा हस्तकला श्रीवास्तव, पाक कला अर्चना सक्सेना आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।