शमशाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता: मुख्य द्वार पर गन्दगी फैलाने से मना करने पर युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट कर दी। बचाने आए परिजनों को भी मारा पीटा व तमंचे के बट से वार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज़ कर कार्यवाही की मांग की है।
दी गई तहरीर में पीड़ित मुज़म्मिल पुत्र निसार, निवासी मुबारिकपुर ने कहा कि उसका पड़ोसी आमिर पुत्र सादिक़ उसके घर के मुख्य द्वार के सामने लघुशंका कर रहा था तभी पीड़ित की पुत्री घर से पानी भरने के लिए बाहर निकली और आमिर को टोक दिया। इस बात को लेकर आमिर ने मारपीट की और शोर शराबा होने पर पीड़ित घर से बाहर निकल आया। इस पर आमिर के परिवारीजन साबिर पुत्र सादिक़, सलमान, अलमान पुत्रगण साबिर, मुस्ताक पुत्र हबीब, अहमद पुत्र सादिक़, मचले पुत्र वज़ीर, आलम पुत्र हबीब, बबलू पुत्र रफ़ीक़। हाथों में लाठी डंडा सरिया लेकर आ गए और हमला कर दिया। मुस्ताक ने तमंचे से फायर किया लेकिन वह मिस हो गया जिसपर मुस्ताक ने पीड़ित के सर पर तंमचे का बट मार दिया जिस से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित मुज़म्मिल ने मुक़दमा दर्ज़ कर कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here