कमालगंज/फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया: बहन को भगा ले जाने की रंजिश में युवक को गोली मार दी और मरा समझ कर आरोपी फरार हो गए। फायर की आवाज़ सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी व एम्बुलेंस ने तत्काल पहुंच घायल को सीएचसी कमालगंज पहुंचाया, जहाँ पहुंचे थानाध्यक्ष ने युवक से पूछताछ की। तब खुलासा हुआ कि लड़की को भगा ले जाने की रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ विकास पटेल ,डॉ मानसिंह वर्मा, फार्मासिस्ट सुभाष ने घायल का प्राथमिक इलाज किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम योगेंद्र राजपूत पुत्र अहिवरन सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी फखरपुर, कोतवाली गुरसहायगंज, जिला कन्नौज बाइक से अपनी बहन को ससुराल में बहनोई विपनेश पुत्र लालाराम बिचनगला ,सकवाई गैस प्लांट, के घर मोहम्मदाबाद छोड़कर वापस अपने घर फखरपुर जा रहा था। तभी सदरियापुर थाना कमालगंज बाग के पास बाइक रोककर पुरानी रंजिश में ज्ञानेंद्र पुत्र रामनिवास निवासी नौसारा, सरैया कोतवाली गुरसहायगंज व एक अन्य व्यक्ति ने बाइक रुकवाई और जब तक योगेंद्र कुछ समझ पाता आरोपियों ने तमंचे से उसके पेट में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी कमालगंज ले जाया गया जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here