फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। नगर के बढपुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज में कई वर्ष प्रधानाचार्य रहे जॉन नॉक्स पर शासन ने शिकंजा कसने की तैयारी की है। मण्डल स्तर से जांच के निर्देशों के बाद उनके हैलन स्कूल की मान्यता के अभिलेख और अवैध ढंग से बनाई गई आलिशान बिल्डिंग व मुख्य रोड पर कई दुकानों का सिजरा तलब किया जायेगा। 1349 व 1364 खतौनी की गाटा संख्या में कई बीघा जमीन कब्जा कर लेने की शिकायत नॉक्स की शासन में हुई थी, जिस मामले में हुई गोपनीय जांच के बाद उन पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है।
सूत्रों की माने तो नॉक्स पर भू माफिया एक्ट के तहत कार्यवाही प्रस्तावित है। बाद की जमीन को अवैध ढंग से आवासीय कर बढपुर स्थित मुख्य मार्ग पर बगैर नक्शा पास कराये बिल्डिंगे बनाई गई। इस सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कड़े तेवरों के बीच बताया कि लगातार शिकायतें आ रही थी। चुनाव की व्यस्थता के कारण ध्यान नहीं दिया जा सका। इस सम्बंध में शीघ्र ही गहनता से जांच कराई जायेगी। यदि नियमों के विरुद्ध और अवैध कब्जा कर भवन बने मिलेंगे तो उनका ध्वस्तीकरण भी होगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मधुर मिलन में एक एकड़ से ज्यादा जमीन कब्जा, शिकायत, जांच के आदेश फर्रुखाबाद। बढ़पुर स्थित आलिशान मधुर मिलन के भीतर अवैध ढंग से करीब 6 बीघा जमीन को कब्जा कर लेने के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर मण्डलायुक्त कार्यालय कानपुर ने जांच के आदेश दिये है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मधुर मिलन स्वामी ने राजस्व कर्मियों से साज कर उसकी जमीन अवैध ढंग से घेर ली है। पीडितों ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में भी शिकायत करने की बात कही है। इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। |