यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को ज्ञापन सौंपकर जीएसटी के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न को बर्दाश्त न करने की बात कही। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि सर्वे के नाम पर मनमाने तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। जीएसटी का नियम है कि किसी व्यक्ति विशेष की शिकायत होने पर सर्वे किया जाना चाहिए।

ज्ञापन में माँग की गई कि इनकम टैक्स की तर्ज पर कैशलेस प्रणाली पर सुनवाई की जाए। पाँच करोड़ से ऊपर के टर्नओवर वाले व्यापारियों के संदर्भ में ई-इक्वानिसिंग का आदेश रद्द किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि जिन प्रतिष्ठानों पर जीएसटीएन लिखा हो उन्हें परेशान न किया जाए। क्योंकि जीएसटीएन तभी मिलता है, जब सारे कागजातों की जाँच हो जाती है। छापेमारी को बंद किया जाए ताकि व्यापारियों में व्याप्त भय समाप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों मशहूर अंसारी, धीरेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित, जिला प्रवक्ता लाखन सिंह, संजीव प्रभात आदि शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here