छह दर्जन से अधिक भर्ती, एक बेड पर लिटाने पड़े तीन-तीन मरीज़, सीएमएस के निर्देशन में इलाज़ में जुटी चिकित्सकों की टीम, सीएमएस बोले: “स्थिति नियंत्रण में

यूथ इण्डिया संवाददाता, नवाबगंज (फर्रुखाबाद)| ग्राम सभा की ओर से कराए गए धार्मिक आयोजन में गोवर्धन पूजा के बाद हुए प्रसाद वितरण की फूड प्वाइजनिंग से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण और छोटे बच्चे व महिलाएं बुरी तरह बीमार हो गये। मचे हाहाकार के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बीमारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौन ले जाया गया, जो बंद मिला। आधी रात मरीजों को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल जब लाया गया, तो यहाँ हड़कम्प मच गया।

स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मशक्कत व प्राइवेट चिकित्सकों की मदद से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई। एक-एक बिस्तर पर तीन-तीन मरीज लिटाए गए। विवरण के अनुसार ग्रामसभा नगला चन्देला में ग्राम सभा की ओर से कराए गए धार्मिक आयोजन के दौरान बुधवार की शाम गोवर्धन पूजा के बाद बांटे गए प्रसाद से गांव व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की हालत बिगड़ गयी। ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल तब खुली जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौन भी बंद मिला।

कई सरकारी व गैर सरकारी एम्बुलेंस द्वारा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर करीब 80 लोगों को डॉ. राममनोहर लोहिया भर्ती कराया। इनमें से करीब 30 बच्चों के उपचार के लिए चिकित्सकों की कमी पड़ गयी। पीकू वार्ड के चिकित्सकों के अलावा प्राइवेट बच्चों के डॉक्टरों ने चिकित्सा धर्म का पालन करते हुए मौके पर पहुंच उनका उपचार किया। रात्रि करीब तीन बजे ख़बर पाकर थाना कादरीगेट पुलिस ने भी लोहिया अस्पताल में पहुंच यहाँ हंगामा कर रहे तीमारदारों को समझा-बुझाकर शान्त किया।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी पाते ही रात्रि में ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनीन्द्र सिंह व सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता को निर्देशित किया कि वह मौके पर मौजूद रहकर सभी ग्रामीणों एवं विशेषकर बच्चों को चिकित्सीय लाभ दिलाएं। डीएम के निर्देश के बाद चिकित्सक गंभीरता से उपाचार में जुटे।

सीएमओ बोले- “स्थिति नियंत्रण में”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here