हर साल यहाँ होते हैं चमत्कार, वत्सला अग्रवाल की जीत का यहीं से आगाज

फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। कलयुग के साक्षात भगवान माने जाने वाले हनुमान जी गुरुवार को घुटनों के बल बैठे दिखे तो यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते हजारों लोग इस चमत्कार को देखने के लिये मौके पर जमा होने लगे। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौराहा गणेश प्रसाद स्ट्रीट का है।

यहाँ करीब 25 वर्ष पूर्व 21 अप्रैल 1998 को किशोरी लाल गुप्ता ने हनुमान जी का मंदिर बनवाकर प्रतिमा स्थापित की थी। गुरुवार को स्थापित प्रतिमा में खड़े हुए हनुमान जी के सीधे पैर का हिस्सा छोटा होकर वह घुटने के बल बैठे दिखाई दिए तो यहाँ के पुजारियों में हड़कंप मच गया। चूंकि यहाँ भण्डारा भी चल रहा है तो देखते ही देखते कलयुग के भगवान का चमत्कार देखने यहाँ सैकड़ों लोगों की भीड़ यहाँ जुटने लगी। हजारों भक्तों की भीड़ ने यहाँ अपने महाबली को प्रसाद चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना की। मंदिर में जयघोष और घंटे, घढियाल गूंजने लगे।

अतुलित बलों के स्वामी हनुमान जी इस मंदिर में हर साल कोई न कोई चमत्कार करते हैं। मान्यता है कि यहाँ आने वाले लोगों की मुरादें पूरी होती हैं। हाल ही में तीसरी बार नगर पालिका की कुर्सी पर आसीन हुईं श्रीमती वत्सला अग्रवाल यहीं मनौती माँग अपने चुनाव का आरंभ करती हैं। यहाँ पुजारी अमित गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव में भी श्रीमती वत्सला अग्रवाल मनोहारी के दर्शन करने बाद ही चुनाव मैदान में उतरीं थीं और विषम परिस्थितियों में भी उनकी जीत हुई।

नगर वासियों के लिए यह मंदिर श्रद्धा और विश्वास के साथ-साथ आस्था का प्रतीक है। रामभक्त हनुमान के भक्तों में इस खबर के बाद भक्तिरस की लहर दौड़ती रही और जयकारों की उद्घोषणा से आसमान गुंजायमान रहा। जिसने भी सुना वह मंदिर की ओर दौड़ पड़ा। अपराकाशी के नाम से विख्यात नगरी फर्रुखाबाद में वैसे भी भक्ति धारा प्रवाहित होती रहती है, ऐतिहासिक गुड़गांव देवी, पण्डाबाग ऐसे मंदिर हैं जो इसे पुराने युगों से जोड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here