फ़र्ज़ी कागज़ात बनवाकर मकान दाखिलखारिज़ कराने का मामला |
फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। मिलीभगत करके मकान का फ़र्ज़ी दखिलखारिज़ करा लेने के मामले में पीड़िता ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका समेत आठ लोगों के विरूद्ध सीजेएम अदालत में परिवाद दाखिल किया है।
अदालत में दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता फरज़ाना पत्नी आरिफ निवासिनी मोहल्ला नक्कार चियान मऊदरवाजा ने कहा कि पीड़िता के पति आरिफ के नाम मोहल्ला नक्कार चियान में एक मकान है। इस मकान के दस्तावेज़ बनवाकर मोहल्ले के ही अमज़द पुत्र मोहम्मद ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका से मिलीभगत कर फ़र्ज़ी कागज़ात बनवा लिए व जालसाज़ी करके पीड़िता के मकान को अपने नाम करवा लिया।
गत 14 मई को अमज़द पुत्र मोहम्मद अपने पुत्रों इकबाल, रिज़बान, कल्लू, बादल, शिबू, फेमिदा पत्नि भोले कब्ज़ा करने की नियत से निर्माण कराने पहुंच गए। विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई कर दी गई। इकबाल, रिज़बान और कल्लू ने पीड़िता को गलत नियत से दबोच लिया। शोर होने पर मोहल्ले के तमाम लोग आ गए जिस पर ये लोग धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने कहा कि अमज़द व अधिशाषी अधिकारी ने साठगांठ कर मकान अमज़द के नाम दर्ज़ करा दिया। पीड़िता रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने गई लेकिन वहां रिपोर्ट नहीं लिखी गई एवं पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता ने न्यायालय में याचिका दायर करके न्याय की गुहार लगाई है।