यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। बीती रात सूने पडे मकान में चार चोर घुस गये। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोडकर उसमें रखी लाखों की नगदी व गहने चोरी कर लिये। पडोसी ने जब मेन गेट का ताला टूटा देखा तो सूचना मकान स्वामी को दी और अन्दर जाकर देखा तो चार चोर चोरी कर छत के सहारे फरार हो रहे थे। शोर मचाने पर लोगों की भीड एकत्र हो गई। जिस पर तीन चोर तो कूदकर फरार हो गये और एक चोर छत से कूदा तो उसके दोनों पैरों में चोट आई। जिसकी बजह से उसे पकड़ लिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे हिरासत में ले लिया और उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस हिरासत में पकडे गये चोर ने तीन अन्य साथियों के नाम बताये है। पीडित मकान स्वामी ने मौके पर पहुंच मामले की तहरीर पुलिस को दी। विवरण के अनुसार थाना कादरीगेट क्षेत्र के अन्तर्गत दीन दयालवाग निवासी लालमन पाण्डेय पुत्र राज बहादुर ने बताया कि उनके भाई श्याम सुन्दर निवासी जिठौली थाना राजेपुर के घर पर कथा यज्ञ व भण्डारे का कार्यक्रम था । जिस पर वह पूरे परिवार के साथ गांव गये थे। मंगलवार की देर रात उनके दीन दयालवाग स्थित मकान जिसमें मेन गेट पर ताला पड़ा था चोरों द्वारा तोड दिया गया। चोर अन्दर प्रवेश कर गये । सबसे पहले चोरों ने कमरे में रखी अलमारी के लॉकर को तोडा उसमें रखे एक लाख 65 हज़ार रूपये नगद व एक सोने का हार, एक लर, चार चूडी, चार अंगूठी चोरी कर ली गई।

उसी दौरान पडोसी पवन शुक्ला पुत्र ब्रजेन्द्र ने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है। जिस पर सूचना लालमन को दी और अन्दर जाकर देखा तो चार चोर चोरी कर छत के सहारे फरार हो रहे थे। शोर मचाने पर तीन चोर छत कूदकर फरार हो गये और चौथे के पैर में चोट लग गई। जिस पर उसे पकड़ लिया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में उसने अपना नाम आलोक बज्जे निवासी बालमीकि पुत्र काशीमबाग फतेहगढ बताया है। उसने यह भी बताया कि उसके साथ में उसके साथी रज्जा, शिवम व पुन्नी भी साथ में थे। पीडित ने मामले तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व वहीं की रहने बाली अर्चना के घर में भी चोरी का प्रयास हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here