फर्रुखाबाद। 17 मई 2023 से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 31 ( शूटिंग कैम्प ) का आयोजन प्रारम्भ हो गया। सुबह 8 बजे से विभिन्न एन सी सी ग्रुप मुख्यालयों से एन सी सी कैडेट्स आने लगे जिनके प्रवेश की प्रविष्टि हवलदार विनोद कुमार ,सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र, जोगेंद्र सिंह द्वारा की गई।
यूपी निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ को बार्षिक प्रशिक्षण शिविर 31 ( शूटिंग कैम्प ) के आयोजन हेतु दायित्व सौंपा गया है। उक्त कैम्प के आयोजन हेतु 12 यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा दिनाँक 17 से 27 मई 2023 तक 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 31 ( शूटिंग कैम्प ) के आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु सूबेदार मेजर हरकेश सिंह को आदेशित किया ।

उक्त कैम्प का आयोजन 114 टीए इन्फैंट्री बटालियन आर आर सी फतेहगढ़ में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अलीगढ़,कानपुर,गाज़ियाबाद,लखनऊ,बरेली, मेरठ,प्रयागराज,वाराणसी- ए वाराणसी- बी ,गोरखपुर,आगरा,प्रदेश के कुल 11 ग्रुप मुख्यालयों से एन सी सी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक ग्रुप मुख्यालय से 10 जेडी /एसडी व 10 जेडब्ल्यू/एसडब्ल्यू कैडेट्स कुल 20 एन सी सी कैसेट्स प्रतिभाग करेंगे।

इस प्रकार इस कैम्प में 250 एसडी व एसडब्ल्यू कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। शूटिंग के इस प्रशिक्षण शिविर में इण्टर ग्रुप शूटिंग कम्पटीशन होगा। जिसमें चयनित सभी एन सी सी कैडेट्स को इण्टर डायरेक्ट्रेट शूटिंग कम्प्टीशन हेतु त्रिवेंद्रम भेजा जाएगा। शूटिंग प्रशिक्षण हेतु कैम्प एडजुटेंट तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व कैम्प कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा लेफ्ट० गिरिजाशंकर को नियुक्त किया गया है। कैम्प की शेष व्यवस्था व प्रशिक्षण हेतु लेफ्टि० अवधेश प्रभु खोजी,दीपावली, सूबेदार भीम सिंह,कमलेश ,रंजीत,राजवीर तथा हवलदार राजनारायण,हरजिंदर,महेंद्र, सीएचएम भूपेंद्रसिंह,आदि देखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here