सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी की मनमानी, एसडीएम पर आरोपों की बौछार

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। बड़ी शिद्दत से आवंटित सरकारी जर्जर आवास को सँजाने सवारने के बाद सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी को चाय पर क्या बुला लिया, मानो आफत ही आ गयी। आवास तो छीन ही लिया साथ ही मनगणन्त आरोप लगाकर जिला प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रच सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल रविन्द्र सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर भी दे डाली।

उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार सिंह को सदर का चार्ज मिलने के बाद फतेहगढ़ का आवास आवंटित हुआ था जो कि काफी जर्जर था। उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने आवास को काफी सजाया और चाय पर बुलाया। इसी दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल रविन्द्र सिंह की नियुक्ति हो गयी चूंकि जिले में सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी का पद रिक्त था। इसलिए चार्ज एसडीएम सदर के पास ही था। बाद में कर्नल रविन्द्र की नियुक्ति होने पर उन्होंने अपना आवास वापस माँगा तो उप जिलाधिकारी ने आवास खाली कर दिया। इस दौरान वह अपने जरूरत के सामान साथ ले गये।

चूंकि कर्नल रविन्द्र पूर्व में अपनी तैनाती के बाद एसडीएम की चाय पीने पहुँचे थे लेकिन बाद में एसडीएम द्वारा आवास खाली करने पर जब वह यहाँ रहने गए तो उन्हें पहले की भांति सरकारी आवास सजा सजाया नहीं मिला। जिस पर वे बुरी तरह से नाराज हो गए और उन्होंने 17 मई को कोतवाली पुलिस को उप जिलाधिकारी पर ही तमाम गम्भीर आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। जिसमें आरोप लगाया कि एसडीएम फर्स में लगे टाइल, इलेक्ट्रिक मीटर, टंकी, टोटी व पाइपलाइन व गार्डन की ईंटे भी चोरी कर ले गए।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जब पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की माँग की तो पुलिस कर्मी भी उनकी इस बचकानी हरकत को देख उन्हीं को हँसी का पात्र बताने लगे। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सदर से बात की तो वह काफी द्रवित दिखे। उन्होंने कहा कि आदेश मिलते ही वह आवास खाली कर चले आए। अपना कुछ खरीदा हुआ जरूरत का सामान साथ लाये। कर्नल रविन्द्र सिंह की मंशा थी कि वह सजे सजाए घर में फर्नीचर और जरूरी सामान को उन्हीं के लिए छोड़ जाते। बोले कि वह इस संबंध में अपने आलाधिकारी को अवगत करायेंगे। बता दें कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इससे पूर्व एसडीएम से इसी बात को लेकर अभ्रदता भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की बदनामी न हो इस कारण उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here