फर्रुखाबाद। सदर सीट पर भाजपा को जबरिया जिताने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ पुलिस अधीक्षक समेत खाकी से गाली गलौज कर मतगणना प्रभावित कर रहे भाजपाईयों ने शनिवार शाम जमकर बबाल काटा। बैरीकेटिंग तोड़ मत पेटियों को भी कब्जे में लेने का प्रयास किया तो पुलिस का सब्र टूट गया। पुलिस कर्मियों ने धरना दे रहे भाजपा नेताओं पर न केवल लाठियां भांजी बल्कि दौडा दौडाकर पीटा।


प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण कराई जा रही वोटों की गिनती को लगातार बाधित कर जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने बाले भाजपाईयों को पुलिस ने आखिर दौडा दौडाकर पीट ही दिया। नाराज भाजपाई फिर धरने पर बाहर बैठ गये। चौथे राउण्ड की गणना पूरी होते ही मतगणना स्थल पर धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता शैलेन्द्र सिंह राठौर बीरेन्द्र कठेरिया, राहुल कुशवाह, मयंक बुंदेला, जौली राजपूत आदि जब रीकाउंटिंग की मांग पर डीएम एसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, पुलिस कर्मियों के संग जब गाली गलौज शुरू हो गई तो पुलिस ने भाजपाईयों को मतगणना स्थल से बाहर करने का प्रयास किया। जिस पर हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने ताबडतोड लाठियां भांज जिलाध्यक्ष समेत भाजपाईयों को दौडा दौड़ा कर पीटा।


भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि डीएम एसपी ने बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल से मोटी रकम डकार ली है और लगातार उनके वोट बढाये जा रहे हैं। पुर्नगणना की मांग करते रहे। सूचना पाते ही मौके पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होने उच्चाधिकारियों से बात करने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा। शासन तक उनकी बात पहुंचाई जायेगी। बतादें कि दोपहर तीन बजे से भाजपा नेता धरने पर बैठे थे और लगातार डीएम एसपी को गाली गलौज कर रहे थे। आलाधिकारी लगातार सहन करते रहे। बाद में जब सव इंस्पेक्टर और सिपाहियों संग हाथापाई की नौबत आ गई तो पुलिस ने लाठियों की बरसात शुरू की।