सांसद भतीजे राहुल राजपूत को किया बाहर, समर्थक गिरफ्तार, सदर विधायक के करीबी प्रबल त्रिपाठी हिरासत में
● पहले राउंड की मतगणना में वत्सला को 5603 दूसरे राउंड में 8243 एकता को 5139, दूसरे राउंड में 7950 व भाजपा को 4881, दूसरे राउंड में 7218 मत मिले |
● सुबह 9:20 बजे शुरू हो सकी मण्डी में मतगणना |
फर्रुखाबाद। सोशल मीडिया पर बिना जानकारी के मतगणना को लेकर हो रहे वायरल मैसेज की जानकारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। नाराज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मतगणना स्थल मण्डी परिसर में मोबाइल पर बात कर रहे भाजपा समर्थक अभिकर्ताओं को बाहर कर दिया। यहाँ सपाईयों से भिड़े सांसद के भतीजे राहुल राजपूत पर भी एसपी का गुस्सा फूट पड़ा। उन्हें मतगणना से बाहर कर समर्थकों एवं सदर विधायक के प्रबल समर्थक प्रबल त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया गया।


मतगणना स्थल पर संकिसा बसंतपुर की गणना के दौरान भाजपा के एजेंट रोशन लाल राजपूत की सपा एजेंट से पहले राउंड के मध्य हाथापाई हो गयी। वहीं खिम्सेपुर नगर पंचायत से भाजपा एजेंट गणना में मोबाइल लेकर पहुँच गये। जिस पर हुए हंगामे की खबर पाकर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई और हंगामा कर रहे सांसद भतीजे राहुल राजपूत को गणना से बाहर कर दिया गया। साथ ही रोशन लाल राजपूत व नगला बाग निवासी भाजपा एजेंट विजय पाल को हिरासत में ले लिया गया। यहीं पर सदर विधायक के समर्थक प्रबल त्रिपाठी मोबाइल पर बात कर रहे थे एसपी के निर्देश पर उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया।
सख्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मतगणना अभिकर्ताओं की सघन तलाशी करायी गयी। पहले राउंड में बसपा की वत्सला अग्रवाल 464 वोट से आगे रहीं जबकि सत्तारूढ़ भाजपा तीसरे नंबर पर आई। आम आदमी प्रत्याशी राधा श्रीवास्तव को दूसरे राउंड में 551 मत मिले। कांग्रेस की प्रत्याशी मुमताज बेगम को 240 मत मिले। उधर कायमगंज समेत नगर पंचायत कंपिल, शमसाबाद व नवाबगंज की मतगणना कायमगंज के आदर्श इंटर कॉलेज मतगणना स्थल में दो घंटे बाद शुरु हो सकी। यहीं प्रेक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक व एडीएम से पहुँच जानकारी ली। सदर नगर पालिका की मतगणना स्थल पर भी एक घंटे देरी से मत पेटियां पहुँची। सभी पार्टी के प्रत्याशियों की मौजूदगी में पहले व दसूरे राउंड की गणना करायी गई।

