210 टेबिलों पर गिने जाएगें वोट, मतगणना अधिकारियों की लगेंगी 29 टेबिले
फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। मतदान के बाद अब तेरह मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशासन ताकत झोंके हुए है। एशिया की सबसे बड़ी मण्डी सातनपुर आलू मंडी के प्रांगण में बनाए गए मतगणना स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चलती रहीं। मतगणना के लिए नगर कुल 210 टेबिलें लगायी गयी हैं। इसके अलावा मतगणना अधिकारियों की 29 टेबिलें होंगी। मतगणना वाली टेबिलों पर जिले भर की दो नगर पालिकाओं व सात नगर पंचायतों के वोटों की गिनती होगी। मतगणना की तैयारियां बराबर चल रही हैं।
मण्डी के दक्षिणी भाग में मतगणना होगी। बरसात की संभावना को देखते हुए वॉटरप्रूप पाण्डाल लगाया गया है। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त निर्वाचन आयोग राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर तैयारियां करवाई हैं। शामियाना, पाण्डाल, जाली के अतिरिक्त वर्षा की संभावना को देखते हुए वॉटरप्रूप पाण्डाल लगाया गया है ताकि बरसात हो तो इस पाण्डाल में टेबिले लगायी जा सके। पाण्डाल में अतिरिक्त टेबिलों की व्यवस्था भी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए 210 टेबिलों में से 46 कमरों के भीतर व 164 टेबिले बाहर लगायी गई हैं। मण्डी परिसर में बैरिकेटिंग का कार्य कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक बैरिकेटिंग के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका सदर के लिए 9 आरओ टेबिले व अध्यक्ष पद की मतगणना हेतु 65 व सदस्य पद की मतगणना के लिए 65 कुल 139 टेबिलें लगायी गई हैं।
कायमगंज नगर पालिका के लिए 6 आरओ टेबिल 7 अध्यक्ष पद हेतु व 7 सदस्य पद की मतगणना कुल 20 टेबिलों पर मतगणना की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कमालगंज मतगणना के लिए 8, मोहम्मदाबाद के लिए 12, सकिसा बसंतपुर के लिए 10 व नगर पंचायत खिम्सेपुर की मतगणना के लिए 12 नगर पंचायत शमसाबाद के लिए 16, कंपिल के लिए 8 व नवाबगंज के लिए 14 मतगणना टेबिले लगायी गयी हैं।
तीसरी आँख की नजर में रहेगा मतगणना स्थल फर्रुखाबाद। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो बनाए गए कंट्रोल रूम से सम्पर्क में रहेंगे। मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसपीएसीसीएपीएफ के जवान बड़ी तादाद में तैनात किए गए हैं। मण्डी के दक्षिणी गेट से मेटल डिटेक्टर मशीन से चेकिंग के बाद ही मतगणना स्थल पर मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना में लगाए गए। कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा मीडिया को भी मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। एलआईयू की टीम गेट पर तैनात रहेगी। |


अन्य ख़बरें









