फर्रुखाबाद। जिले के नौ निकायों फर्रुखाबाद में गुरूवार को संपन्न हुए। निष्पक्ष मतदान के बाद पूरे दिन डटीं रही पोलिंग पार्टियां मतदान पेटियों को सीलबंद करने के बाद बापस रवाना हुई। सुबह सात बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां 6 बजे तडके से ही एलर्ट थी। पूरे दिन संगीनों के साये में संपन्न हुए निकाय मतदान को शाम 6 बजे पूरा करने के बाद सभी चेयरमैन व सभासद प्रत्याशियों का भाग्य पेटियों में लॉक करने के बाद यह पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। नवीन मंडी सातनपुर में बनाये गये लॉक रूम में प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पेटिंया जमा की गई। जो 13 मई को मतगणना के वक्त खोली जायेंगी।


अन्य खबरें





