फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया । नगर निकाय चुनावों में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद चैन की सांस लेते प्रत्याशियों ने अपने कार्यालयों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाई । प्रत्याशियों ने जहाँ-जहाँ पर कमी देखी उसे पूरा करने का काम किया और डैमेज कंट्रोल में लगे रहे। चुनाव प्रचार में डोर टू डोर भ्रमण में लगे प्रत्याशी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कुछ चैन में दिखाई दिए। हालांकि उन्हें मतदान की चिंता सताती रही और हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिखा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की माँ भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता ने घर पर रहकर पूजा अर्चना की और जीत की प्रभु प्रार्थना की वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने चुनाव कार्यालय के स्थान पर भाजपा जिला कार्यालय आवास विकास में बैठकर पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया व चुनावी रणनीति बनाई। वहीं पूरे दिन भाजपा कार्यालय से बस्ता वितरण का काम होता रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अकेले निकलकर रूठों को मनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव काफी अच्छा हो गया है।
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल लगभग 15 दिन पहले से डोर टू डोर पहुँचकर जन सम्पर्क में लगी रहीं। सुबह आठ बजे निकलकर दोपहर बाद लगभग 2 बजे तक अथक जन सम्पर्क करके उन्होंने मतदाताओं को साधने का काम किया। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद वे रिलेक्स दिखीं और घर पर रहकर कुछ देर आराम और पूरे दिन लोहाई रोड स्थित बसपा चुनाव कार्यालय में उपस्थित रहीं। उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल चुनाव प्रचार बंद होने के समय से ही डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे और जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि वे मतदान के आखिरी क्षण चुनाव लड़ते रहेंगे। मतदाता का आशीर्वाद विकास और सेवा के मुद्दे के साथ है।
सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय सिंह की उच्च शिक्षित बहू एकता चौधरी ने नाला मछरट्टा स्थित अपने घर पर सुबह बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। दोपहर से लेकर शाम तक कार्यालय में अपनी सास पूर्व चेयरमैन दमयंती सिंह के साथ बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई। पूर्व चेयरमैन दमयंती के निर्देशन में चल रहे समाजवादी पार्टी के चुनाव में हाजी अहमद अंसारी समेत मुस्लिम वर्ग का भारी समर्थन सपा प्रत्याशी को मिल रहा है। प्रत्याशी एकता ने कहा वे चुनाव जीतेंगी और नगर को नई उपलब्धियां देंगी। उनके पति विक्की सिंह, राजेश पाठक आदि चुनावी रणनीति बनाने में जुटे रहे। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम के फतेहगढ़, फर्रुखाबाद चुनाव कार्यालयों पर चर्चा होती रही। आप प्रत्याशी राधा श्रीवास्तव व उनके पुत्र अंकुर श्रीवास्तव चुनाव की रूप रेखा बनाते रहे और व्यापारी वर्ग का समर्थन के बल पर चुनाव जीतने की बात कही।
अन्य ख़बरें





