फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। स्थानीय निकाय चुनावों में 11 मई को होने वाले मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां सातनपुर मंडी से रवाना हुई। अपर ज़िलाधिकारी/उपनिर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के निर्देशन में नगर पालिका व नगर पंचायतों में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
सुबह से ही सातनपुर में चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों की आमद शुरू हो गई। पूरे दिन उन्हें मतदान सम्बन्धी सामग्री का वितरण किया गया व मत पेटियां देकर रवाना किया गया। इस दौरान एसपी अशोक कुमार मीणा, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, उपजिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम संपन्न कराया। किन्हीं कारणों से जो ड्यूटी पर लगाए गए कर्मी नहीं उपस्थित हुए उनके स्थान पर आनन फानन में रिज़र्व कर्मियों को तैनात किया गया एवं मतदान सम्बन्धी सामग्री लेकर रवाना किया गया।
मंडी प्रांगण में पूरे दिन गहमा गहमी बनी रही। इस बार बैलेट से चुनाव होना है इसके चलते अध्यक्ष पद के अलग और सभासद पद के अलग बैलेट पेपर सौंपे गए। मतदान कर्मियों को अपर ज़िलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान को पारदर्शी बनाने का काम करें और अगर कोई गड़बड़ी होती है तो तुरंत सम्बंधित सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें। बताते चलें कि सदर एडीएम ने बताया कि ड्यूटी पर लगाए गए कर्मी जो बिना बताये अनुपस्थित हुए है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। मंडी से पूरे दिन पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का क्रम जारी रहा।
अन्य खबरें





