भारी भरकम रोड शो में दिखा ‘मेजर प्रभाव’
प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय सांसद मुकेश राजपूत, नरेन्द्र सिंह यादव सहित सभी दिग्गजों ने झोंकी ताकत

फर्रुखाबाद। नगर की सरकारों के द्वितीय चरण के मतदान से लगभग 41 घंटा पूर्व अपराकाशी फर्रुखाबाद की नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भगवा फहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ‘मेजर’ रोड-शो निकालकर भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के लिए माहौल बनाया।

रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ में जय श्री राम के जोरदार नारे लगे। चुनाव प्रचार खत्म होने से पाँच घंटे पूर्व अपराह्न दो बजे फर्रुखाबाद के ऐतिहसिक द्वापरकालीन गुरुग्रामेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रोड शो की शुरुआत की। रोड शो का अगला हिस्सा तो दिखाई दे रहा था, लेकिन अंत का अता-पता नहीं था। रथ पर डिप्टी सीएम के अतिरिक्त सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पूर्व राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, भाजपा नेत्री डॉ. रजनी सरीन के अतिरिक्त कई अन्य लोग भी सवार थे।

हाथ जोड़े और चेहरे पर चिरस्थायी रहने वाली मुस्कान के साथ डिप्टी सीएम लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। जिस ओर हाथ हिलाते, उस ओर जय श्रीराम के नारे लगने लगते। रथ के पीछे उत्साही ‘नारी शक्ति’ चल रही थी। कड़ी धूप, गर्मी को दरकिनार कर भाजपा के लिए समर्पित महिलाएं गुरुगांव देवी मन्दिर से समापन स्थल लालगेट पर बराबर पैदल चलती रहीं और भाजपा जिन्दाबाद, जय श्री राम के नारे लगाती रहीं। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, उपध्यक्ष श्वेता दुबे, कोषाध्यक्ष प्रीति पवन तिवारी, रजनी गुप्ता, रचना अवस्थी, मीरा सिंह, चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर सहित महिलाओं की बड़ी टीम भगवा रंग की साड़ी पहने चल रही थीं।

रोड शो का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। रोड शो में प्रभारी मंत्री योगेन्द्र कुमार उपाध्याय, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, विश्वास गुप्ता, आदेश गुप्ता, राजू, स्वदेश दुबे, मोहन अग्रवाल एवं उनकी टीम सहित हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक शामिल थे। रोड शो में ‘मेजर’ प्रभाव दिखाई दिया। भारी भीड़ जुटाने के लिए मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी और उनकी टीम ने पूरी ताकत झोंक दी। ब्राह्मणों को एकत्र करने में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी का प्रयास सफल हुआ और ब्राह्मण मतदाताओं की भीड़ उमड़ी।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here