फर्रुखाबाद। चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी। सपा, बसपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को रोड शो करने की अनुमति न मिलने की स्तिथि में इन लोगों ने अपना पूरा ज़ोर जनसंपर्क में लगा दिया। हालांकि समर्थकों में कुछ मायूसी ज़रूर दिखी लेकिन प्रत्याशियों ने समर्थकों को यह कहकर समझाया कि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जनसम्पर्क करें और मतदान वाले दिन घरों से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करें।
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल व उनके पूर्व एमएलसी पति मनोज अग्रवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी जनसम्पर्क में ही गुज़ारा और कहा कि रोड शो से कुछ होने वाला नहीं है और जनता मन बना चुकी है व अपने मन से ही मतदान करेगी। सपा प्रत्याशी एकता चौधरी, उनके पति विक्की सिंह ने जनसम्पर्क किया और रोज़ की भांति ही शाम को पांच बजे तक क्षेत्र में बने रहे। सपा प्रत्याशी की ओर मुस्लिम मतदाता के रुझान को देखते हुए चुनाव रोचक स्तिथि में जाता दिख रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज़ बेगम एवं आम आदमी पार्टी की राधा श्रीवास्तव ने भी जनसम्पर्क करके चुनाव प्रचार के अंतिम समय और अंतिम क्षण तक का उपयोग करने का प्रयास किया। प्रत्याशियों ने रोड शो के लिए की गई तैयारियों और ताक़त की अधिक से अधिक वोट पाने की भूमिका तैयार की।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here