फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। सदर सीट से भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा जिलाध्यक्ष की माँ श्रीमती सुषमा गुप्ता के समर्थन में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के आग्रह पर आ रहे राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक यहाँ 9 मई को रोड शो करेंगे। बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिये भाजपा पूरी ताकत झोंके हैं। वहीं मेजर बड़े बदलाव के लिए कोई कोर कसर बकाया नहीं छोड़ रहे ।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से उतरेंगे और वहाँ से कार द्वारा गुरगाँव देवी मंदिर से लालदरवाजे तक रोड़ शो करेंगे। भारतीय जनता पार्टी कभी भी सदर सीट पर अपना परचम नहीं लहरा सकी लेकिन इस बार योगी के सुशासन और केन्द्र व राज्य सरकार की लोकलुभावन योजनाओं, जीरो टालरेंस पर हो रहे काम की बदौलत भाजपा ने तस्वीर दूसरी उकेरी है। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व उनकी पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी खुद अपने चुनाव की तरह इस चुनाव में कदमताल कर रहे हैं। ब्राह्मण समाज तो पहले ही भाजपा के गुन गा रहा है।
अन्य वर्गों में भी विधायक व उनके समर्थक अपनी पूरी पैठ बनाए हैं। भोर की पंचायत से लेकर रात ढलने तक मेजर द्विवेदी मेजर अटेक को लेकर गम्भीर हैं, वह मतदाताओं में जिस प्रकार इस चुनाव में अपनी पैठ बना रहे हैं। ऐसी मेहनत उनके चुनाव में भी उनकी नहीं दिखी। उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी घर-घर भाजपा के समर्थन में वोट माँग रही हैं। अपनी राजनैतिक ताकत को भी मेजर द्विवेदी यहाँ पूरी तरह लगाने में पीछे नहीं। उनके प्रयास से राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक यहाँ रोड शो करेंगे। साथ ही पड़ोसी जनपद कन्नौज के सांसद सुव्रत भी यहाँ कदमताल करने पहुँच रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता अमीर बनाम फकीर का नारा लेकर अपनी माँ के चुनाव मैदान में हैं। पैरों में हवाई चप्पल और पुराना कुर्ता उनकी ईमानदारी की तस्वीर बयां करता है। वहीं मेजर के प्रबल समर्थक प्रबल त्रिपाठी, अन्नू दुबे आदि के अलावा मोहन अग्रवाल की भारी भरकम टीम भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए चुनाव मैदान में है।

