बरेली व शाहजहांपुर की चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर गरजे मुख्यमंत्री | |
बोले, प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को भी सुरक्षा की गारंटी, प्रदेश में उपद्रव नही अब बड़े उत्सव होते |
शाहजहांपुर, यूथ इंडिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रोहेलखंड के बरेली तथा शाहजहांपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा की हमने 6 साल में माफियाओं की गर्मी निकालकर उत्तर प्रदेश का माहौल ठंडा कर दिया है। अपराधी अब सीना तान कर नहीं सिर में तख्ती डालकर चल रहा है। प्रदेश में उपद्रव नहीं अब बड़े-बड़े उत्सव हो रहे हैं। शाहजहांपुर के रामलीला मैदान पर मेयर तथा पार्षद पद के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है। यहां नागरिक सुविधाओं के बढ़ने के साथ साथ प्रति व्यक्ति की आय और जीडीपी बढ़ेगी।


उन्होंने यहां के सेठ विशन चंद तथा स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद का भी उल्लेख किया और कहा कि यहां प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खना ने धार्मिक स्थल हनुमत धाम को तीर्थ स्थल बनाकर दर्शनीय स्थान बनाया उसी के साथ अब यहां शहीदों का संग्रहालय भी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं का जीवन इन्हीं दलों ने बर्बाद किया और व्यापारियों से रंगदारी वसूली गई। लेकिन अब पिछले 6 साल में अपराधियों की गर्मी को निकाल कर उसे ठंडा कर दिया है। मंच पर मेयर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा तथा जिले की सभी नगरपालिका तथा नगर पंचायतों के प्रत्याशियों को खड़ा करके मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना वोट देकर विजय बनाने की अपील की और कहा कि डबल इंजन की सरकार से जुड़े ट्रिपल इंजन हो जाएगा जिससे विकास होगा।
मंच पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खत्रा, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, हरदोई की सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक माघवेंद्र सिंह रानू, वीर विक्रम सिंह, हरि प्रकाश वर्मा, सलोनी कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता, सांसद अरुण सागर, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, प्रत्याशी अर्चना वर्मा, अंशुल चौहान आदि ने स्वागत किया। संचालन जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष बी पी एस राठौर ने किया। उधर बरेली स्थित बरेली कॉलेज के मैदान पर यहां चुनावी सभा में 11 पंडितों ने शंखनाद कर बरेली की धरती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद नौकरी और रोजगार को विकसित करने के लिए टीम गठित की तब 20 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में मिलना मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब 2023 में प्रदेश में 35 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले हैं इससे एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है प्रदेश में स्मार्ट सिटी के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर अर्बन हब का निर्माण किया गया है।
खन्ना जी प्रदेश की हर योजना को शाहजहांपुर ले आते हैं: मुख्यमंत्री


शाहजहांपुर। नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से ही कहा कि हम प्रदेश में कोई भी योजना शुरू करते हैं खन्ना जी उसे शाहजहांपुर ले आते हैं। शाहजहांपुर को पहले उन्होंने नगर निगम बनवाया। इसके बाद शाहजहांपुर को स्टेट स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराया। गंगा एक्सप्रेस से जोड़ा। हनुमत धाम में रोपवे की सुविधा करवा रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों को लेकर फर्रुखाबाद में कहावत शुरू हो गई है। ‘फर्रुखाबादी चूसे गन्ना एक्सप्रेस में ले गए खन्ना।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं। लोगों को नगरीय विकास की बुनियादी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम बनने से जिले की जीडीपी बढ़ती है। अर्थव्यवस्था में बदलाव होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर में हनुमत धाम के बाद अब शहीद संग्रहालय का निर्माण हो रहा है। इसमें शहीदों की स्मृतियों को संजोया जाएगा।