पहले से भी दोगुने होंगे विकास कार्य : सुरेश खन्ना
पार्षद पद के प्रत्याशी रामबरन सिंह की चुनावी सभा में उमड़ी भीड़
शाहजहांपुर। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां कहा कि मेरा एक-एक क्षण और सांस विकास कार्य कराने के लिए ही रहेगा इस चुनाव में अपने वार्ड और मेयर पद के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताए हर गली और मोहल्ले का विकास होगा। वार्ड नंबर 8 बिहार ब्रिज बिहार से पार्षद पद के प्रत्याशी रामबरन सिंह की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि यहां मैंने जो विकास की अलख जगाई है वह अनवरत रूप से जारी रहेगी।


जिले में बिरला ग्रुप की सीमेंट की फैक्ट्री के लिए प्रस्ताव दिया है, फैक्ट्री के लगने से जिले के हजारों लोगों को विकास मिलेगा उन्हें वादा किया और कहा कि सीवर लाइनो के पड़ने से जो सड़के खराब हो गई थी उन्हें पुनः वैसी स्थिति में लाकर अच्छे तरीके से बनवाया जाएगा। उन्होंने श्री खन्ना ने कहा कि मेयर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा और पार्षद पद के प्रत्याशी रामबरन सिंह को भारी बहुमत से चुनकर सदन में भेजें यह यहां के विकास की बात को सदन में उठाकर विकास कार्य कराएंगे।
सभा में बहादुरपुरा बिजलीपुरा कर्बला ब्रिज विहार से सैकड़ों की संख्या में समर्थक के हाथ उठे और भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर सांसद अरुण सागर,हरदोई की सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक माघवेन्द्र सिंह रानू , जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, इफको के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, भावल खेड़ा ब्लॉक प्रमुख राजाराम पाल, ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर शिवांशु सिंह, प्रदीप पांडे, भाजपा जिला मंत्री सौरभ सिंह सोमवंशी, महामंत्री अंशुल चौहान, पंकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे