फर्रुखाबाद। भाजपा और जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की माँ सुषमा गुप्ता के समर्थन में वैश्यों को रिझाने के नाम शहर आये राज्य के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का सजातीय पूरे दिन इंतजार करते रहे। शाम भी ढली, लेकिन वह बीते शुक्रवार रात 12 बजे फर्रुखाबाद विकास मंच के नेता मोहन अग्रवाल के घर पहुँचे तब तक मौजूद लोग जा चुके थे। चुनावी लीग पीटी गई, नेताओं ने फोटो सेंशन कराये और मंत्री जी अलविदा कह गए। भाजपा जिलाध्यक्ष को चुनाव जिताने की लीग पीट रही भाजपा यहाँ कोई कसर बकाया नहीं छोड़ रही। सीधे-साधे जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता जब तक अपनी ही पार्टी के नेताओं की महिमा समझ पा रहे तब तक चुनावी समर अपने अंत की ओर बढ़ता जा रहा।

फर्रुखाबाद विकास मंच के नेता मोहन अग्रवाल के आवास पर मंत्री नंदी से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० रजनी सरीन, विश्वास गुप्ता के अलावा राहुल जैन, वरिष्ठ वैश्य नेता ओम प्रकाश गुप्ता आदि लोगों ने मुलाकात की। खुद रूपेश गुप्ता को उनसे मुलाकात करने के लिए इंतजार करना पड़ गया। पहले तो उन्हें यह बताया गया कि मंत्री जी सो गए हैं। उसके बाद यहाँ पहले से मौजूद चर्चित सपा नेता और कुख्यात पुलिस के दलाल बॉबी गुप्ता के कमरे से बाहर निकलने पर जिलाध्यक्ष समझ पाए कि मंत्री मुलाकात कर रहे हैं। नंदी ने उनसे चुनाव के हाल जाने व मौजूद बचे चंद वैश्य नेताओं से सुषमा गुप्ता को जिताने की अपील करने के बाद चले गए।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here